अरुण जेटली निधन: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- देश ने उत्कृष्ट सांसद को खो दिया
मनमोहन सिंह अरुण जेटली को श्रधांजली देते हुए

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh)ने शनिवार को पूर्व वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitely) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक अच्छे वक्ता और उत्कृष्ट सांसद थे. सिंह ने कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया, जिसने समाज की बेहतरी के लिए काम किया.जेटली की पत्नी संगीता जेटली ( Sangita Jeitely) को लिखे अपने शोक पत्र में मनमोहन ने कहा, "वह एक प्रख्यात वकील, एक उत्कृष्ट वक्ता, एक बहुत अच्छे प्रशासक और उत्कृष्ट सांसद थे। उनके निधन के साथ देश ने एक ऐसा नेता खो दिया, जिसने समाज की बेहतरी के लिए काम किया."

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "हम ईश्वर से आपको इस नुकसान को सहने का साहस और शक्ति देने की कामना करते हैं. जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया, जहां वह नौ अगस्त से भर्ती थे। वह 66 साल के थे