पेमेंट को लेकर हुआ विवाद, पूर्व पीएम देवगौड़ा के प्लेन को रोका
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी का विमान किशनगढ़ एयरपोर्ट पर करीब 15 मिनट तक रोक लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक विमान कंपनी ने ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज नहीं चुकाया था, जिस कारण विमान को एप्रिन में खड़ा रखा गया.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी और उनका परिवार गुरूवार को पुष्कर पहुंचे थे, मगर पुष्कर पहुंचने से पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उनका विमान करीब 15 मिनट तक रोक लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक विमान कंपनी ने ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज नहीं चुकाया था, जिस कारण विमान को रोका गया. 15 मिनट की देरी से विमान को उड़ान के लिए अनुमति दी गई. मामले में एयरपोर्ट निदेशक अशोक कपूर ने कहा कि ओरियावेशन कंपनी और एयरक्राफ्ट वाइकिंग के बीच चलते विवाद के कारण यह सब हुआ.
बता दें कि कल देवेगौड़ा अपने परिवार के 10 सदस्यों साथ पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे. देवेगौड़ा अपनी पत्नी के साथ आए हैं. वहीं कुमारस्वामी अपनी पहली पत्नी अनीथा के साथ गए थे.
पुष्कर में देवेगौड़ा ने बंद कमरे में पूजा की जिसमे उनकी पत्नी के साथ अन्य परिवार के लोग शामिल हुए. उनके साथ कर्नाटक से आए पंडितों और स्थानीय पंडितों ने मिलकर पूजा विधि संपन्न की. इस दौरान मदिर में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.
देवेगौड़ा और उनके परिवार ने अजमेर दरगाह के दर्शन भी किया.
मंदिर परिसर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, हमारी सरकार में सब ठीक है. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हम आपसी तालमेल के साथ हम निर्णय लेते हुए सरकार चला रहे हैं.