Sarat Kumar Kar Dies: ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार कर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

कोरोना महामारी से हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन लोग एक के बाद एक इसकी चपेट में आ ही जा आ रहे हैं. ओडिशा से कोरोना महामारी को लेकर एक दुःख भारी खबर हैं. राज्य ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार कार कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया है.

ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार कर का निधन (Photo Credits ANI)

कोरोना महामारी से हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन लोग एक के बाद एक इसकी चपेट में आ ही जा आ रहे हैं. ओडिशा से कोरोना महामारी को लेकर एक दुःख भरी खबर हैं.  विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार कर (Sarat Kumar Kar) कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनकी अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया है.

सरत कुमार की बात कर तो वे महांगा सीट से वह तीन बार  चुनाव जीतने के बाद ओडिशा विधानसभा में पहुंचे. पहली बार उन्हें 1971 में, दूसरी बार 1990 में और तीसरी बार 2000 में जीत हासिल हुई है. वहीं उनके निधन पर उनके पोते अंशुमान कर ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी हैं. यह भी पढ़े: Odisha: कोरोना की चपेट में ओडिशा, राज्य के 15 विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार का निधन:

उनके पोते अंशुमान कर का ट्वीट:

बात दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह ओडिशा भी कोरोना की चपेट में हैं, राज्य में सोमवार  को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,662 हो गई. इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर  1,040 हो गई.

Share Now

\