राजस्थान में पूर्व भारतीय कप्तान  Mohammad Azharuddin की कार का एक्सिडेंट, बाल-बाल बचे
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार हादसे की शिकार (Photo Credits Instagram/ ANI)

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की कार राजस्थान में दुर्घटना की शिकार हो गई. खबरों के अनुसार आज सुबह मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर जा रहे थे. उनकी कार तेज रफ़्तार होने की वजह से कार का संतुलन खोने की वजह से  उनकी कार राजस्थान के सूरवाला के पास एक ढाबे में जा घुसी. मोहम्मद अजहरुद्दीन  के लिए अच्छी बात थी कि वे हादसे में बाल- बाल बच गए. हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं.

अजहरुद्दीन के बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने परिवार के साथ बुधवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे. इस बीच उनके गाड़ी तेज रफ़्तार से जा रही है. कहा जा रहा है कि  उनके गाड़ी का संतुलन खो गया. जिसकी वजह से कार सड़क से नीचे उतर आई और ढाबे में जा घुसी. खबर यह भी है कि ढाबे पर काम कर रहा एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: अजहरुद्दीन के खिलाफ ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज, पूर्व कप्तान ने मामले को बताया झूठा 

देखें तस्वीर:

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मौजूदा समय में  हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के प्रेसिडेंट हैं. उन्होंने ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं. क्रिकेट की दुनिया में आज भी उन्हें लोग एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर जानते हैं.