मुंबई: ठाणे के एक सीवर से वन विभाग को मिला 9 फिट लंबा अजगर, देखें वीडियो

मुंबई में भारी बारिश के दौरान फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को ठाणे के एक सीवर से एक लंबा अजगर मिला. इस अजगर की लंबाई 9 फीट थी. अजगर को बचाने के कार्य में स्थानीय प्रसाशन ने भी बचाव अभियान में वन विभाग की मदद की. ये अजगर दिवार की एक छेद में अटका हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कुछ स्थानीय लोग किस तरह तेज बरसात में नाले में उतरकर लंबे अजगर को निकालने की कोशिश कर रहे हैं और फाइनली उन्होंने अजगर को निकाल लिया.

सीवर से निकला अजगर, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मुंबई में भारी बारिश के दौरान फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को ठाणे के एक सीवर से एक लंबा अजगर मिला. इस अजगर की लंबाई 9 फीट थी. अजगर को बचाने के कार्य में स्थानीय प्रसाशन ने भी बचाव अभियान में वन विभाग की मदद की. ये अजगर दिवार की एक छेद में अटका हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कुछ स्थानीय लोग किस तरह तेज बरसात में नाले में उतरकर लंबे अजगर को निकालने की कोशिश कर रहे हैं और फाइनली उन्होंने अजगर को निकाल लिया. अजगर को निकालने के लिए पहले तो सीवर की कुछ लोगों ने मिलकर खुदाई की उसे बाद अजगर को निकाला गया. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो

बरसात के दौरान अजगर मिलने का यहं पहला मामला नहीं है. बरसात की वजह से सांपो के निकलने के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ दिन पहले बरसात होने की वजह से मुंबई के एक इलाके में सांप मिला था.

Share Now

\