Food Poisoning at Wedding Ceremony: रतलाम में शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग, 100 से ज्यादा बीमार
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल ले जाया गया है.
रतलाम, 24 नवंबर : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जावरा के शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, सरसौदा गांव में गुरुवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग भोजन करने पहुंचे थे. इस मौके पर जिन लोगों ने भोजन किया उनमें से बड़ी संख्या में कई लोग ऐसे थे जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंचा. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Chemical Tank Broken: तमिलनाडु में बड़ा हादसा टला, फैक्ट्री में केमिकल टैंक टूटा, कोई हताहत नहीं- VIDEO
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एस एल खराडी, एसडीएम अनिल भाना ,तहसीलदार वैभव जैन ने मौके पर पहुंच कर प्रभावितों से चर्चा की और उनके उपचार का इंतजाम किया. 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है. इनमें से कई का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में किया गया, जबकि जिनकी हालत खराब थी उन्हें जावरा के चिकित्सालय भेजा गया.