BENGALURU: 'मैम, क्या मैं आपका वॉशरूम इस्तेमाल कर सकता हूं? थोड़ा अर्जेंट...' फूड डिलिवरी ब्वॉय ने महिला टेक्नीशियन से की रेप की कोशिश

बेंगलुरू में एक 30 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ फूड डिलिवरी बॉय द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.

rape(Photo Credit: Rep/pixabay)

BENGALURU: बेंगलुरू में एक 30 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ फूड डिलिवरी बॉय द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को बताया कि फूड डिलिवरी बॉय वॉशरूम इस्तेमाल करने का बहाना बनाकर घर में घुसा था. जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 17 मार्च को शाम 6.45 बजे एक प्रमुख ऑनलाइन एग्रीगेटर से डोसा ऑर्डर किया था. थोड़ी देर बाद 20 साल का एक फूड डिलिवरी बॉय डोसा लेकर आ गया. शिष्टाचार के तौर पर महिला ने डिलीवरी बॉय को पीने के लिए पानी दिया और फिर घर का दरवाजा बंद कर लिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapsed: दिल्ली के कबीर नगर में इमारत ढही, दो लोगों की मौत

कुछ सेकंड बाद लड़के ने फिर से उसका दरवाजा खटखटाया. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला तो उसने कहा, 'मैम क्या मैं आपका वॉशरूम इस्तेमाल कर सकता हूँ? वॉशरूम से लौटने के बाद उसने फिर थोड़ा पानी मांगा. महिला जब किचन में पानी लेने गई तो फूड डिलिवरी बॉय भी उसके पीछे-पीछे रसोई में चला गया. फिर वहां उसने महिला का हाथ पकड़ लिया. महिला ने खुद को बचाने के लिए एक फ्राइंग पैन उठाया और उसकी पीठ पर मारा. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.

महिला ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस  ने जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\