Vaccine Certificate: बिना कंप्यूटर-लैपटॉप के ऐसे डाउनलोड करें अपना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

भारत में अब तक 83.39 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है वे अपने सर्टिफिकेट को कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं.

स्मार्टफोन (Photo Credits: PTI)

भारत में अब तक 83.39 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस (Coronavirus) रोधी वैक्सीन (Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है वे अपने सर्टिफिकेट को कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप (WhatsApp) से भी प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के आलावा लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर लॉग-इन कर या आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) की मदद से भी डाउनलोड कर सकते है. दोहरा टीकाकरण लंबे समय तक रहने वाले कोविड के लक्षणों को आधा कम कर देता है

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है. अब कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तीन आसान स्टेप्स में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ (MyGov Corona Helpdesk) से प्राप्त किया जा सकता है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के आलावा व्हाट्सऐप पर मॉयजीओवी कोरोना हेल्पडेस्क की मदद से अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र का भी पता लगाया जा सकता है और अपनी वैक्सीन-अपॉइंटमेंट भी बुक करवाई जा सकती है.

उल्लेखनीय है कि देशभर में व्हाट्सऐप यूजर्स 9013151515 पर 'बुक स्लॉट' भेजकर अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी चैटबॉट का उपयोग कर सकते है. यह संबंधित मोबाइल फोन नंबर पर 6 अंकों का वन-टाइम पासवर्ड जेनरेट करेगा. इसके बाद यूजर्स पिनकोड और वैक्सीन के प्रकार के आधार पर अपनी पसंदीदा तारीख और स्थान चुन सकते हैं.

Share Now

\