नई एयरलाइंस Flybig का आज से शुरू हुआ परिचालन, इंदौर से अहमदाबाद के लिए भरी पहली उड़ान

देश की नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग ने रविवार यानि आज अपनी पहली उड़ान दोपहर 2.30 बजे इंदौर से अहमदाबाद के लिए भरी. इस दौरान इस नई एयरलाइंस को इस दुरी को तय करने में एक घंटा पांच मिनट का समय लगा. वहीं अहमदाबाद से शाम 5.05 बजे यह इंदौर के लिए रवाना हुई.

फ्लाईबिग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 3 जनवरी: देश की नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग (Flybig) ने रविवार यानि आज अपनी पहली उड़ान दोपहर 2.30 बजे इंदौर (Indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए भरी. इस दौरान इस नई एयरलाइंस को इस दुरी को तय करने में एक घंटा पांच मिनट का समय लगा. वहीं अहमदाबाद से शाम 5.05 बजे यह इंदौर के लिए रवाना हुई. बता दें कि फ्लाईबिग के सीईओ श्रीनिवास राव ने उद्घाटन से पहले बताया था कि पहले कुछ हफ्तों में यह सप्ताह में तीन बार काम करेगी, लेकिन अगले माह फरवरी से यह दिन में पांच उड़ानें भरेगी.

मनीकंट्रोल की खबर अनुसार आगामी 13 जनवरी से फ्लाईबिग एयरलाइंस से यात्री इंदौर-रायपुर मार्ग पर भी यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा अगले माह एक फरवरी से अहमदाबाद-भोपाल के लिए भी यात्रा शुरू की जाएगी. फ्लाईबिग की स्थापना संजय मंडाविया ने की है. एयरलाइन के पास 15 हजार से अधिक एजेंटों के साथ टाई-अप है. इसके अलावा कंपनी की कई ट्रैवल एजेंसियों के साथ बातचीत भी चल रही है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन से भारत आई एयर इंडिया विमान के एक सदस्य और सात यात्री सहित 8 लोग पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

फ्लाईबिग एयरलाइंस में यात्रियों को खाने की व्यवस्था ऑन बोर्ड नहीं जाएगी क्योंकि यात्रा की समय सीमा बहुत कम है, लेकिन इस दौरान यात्रियों को नास्ता जरुर दिया जाएगा. बता दें कि फ्लाईबिग को पिछले साल देश में 14 दिसंबर को नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा अनुमति प्राप्त हुई. एयरलाइन ने बीते 21 दिसंबर से आंशिक रूप से अपना परिचालन शुरू किया. फ्लाईबिग की पहली उड़ान शिलांग से दिल्ली के बीच रही.

Share Now

\