उत्तर प्रदेश के एटा में आटा चक्की में जोरदार धमाका, सिर पर पत्थर लगने से 3 की मौत
आटा चक्की में विस्फोट से 3 की मौत (Photo Credits : ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को आटा चक्की में धमाका होने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में छह लोग जख्मी बताए जा रहे है. बताया जा रहा है सभी मृतक चक्की के अगल-बगल में ही खड़े थे. वहीं जोरदार धमाके के बाद चक्की के परखच्चे उड़ गए. धमाका सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर तेजी से लेकिन वहां का मंजर देखकर सभी स्तंभ हो गए.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा निधौलीकलां थाना क्षेत्र के झिनवार गांव में बुधवार शाम को हुआ. हादसे के दौरान चक्की के पास काफी संख्या में लोग खड़े थे. बताया जाता है कि गांव में ट्रैक्टर चालित आटा चक्की पर आटा पिसवाने के लिए ग्रामीण वहां इकट्ठे हुई थे.

इसी दौरान चक्की फटते से उसका पत्थर गांव की महिला कृष्णादेवी, बालक अनिकेश और राजबहादुर के सिर पर लगा और तीनों वहीं पर गिर पड़े. जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते तीनो लोग काल के गाल में समा चुके थे. इस हादसे में दों नाबालिक बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर निधौलीकलां पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है.