देश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी- अब तक 290 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसल तबाह
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. पिछले हफ्ते से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गोवा में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई. इससे ना केवल हजारों हेक्टेयर की खेती बर्बाद हुई बल्कि जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. पिछले हफ्ते से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गोवा में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई. इससे ना केवल हजारों हेक्टेयर की खेती बर्बाद हुई बल्कि जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ है. हालांकि बारिश थमने से महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में स्थिति में सुधार हो रही है. लेकिन अभी भी कई जगहों का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ के कहर से 290 लोग काल के गाल में समा चुके है.
कर्नाटक के उत्तर तटीय मलनाड और दक्षिण आंतरिक हिस्सों के प्रभावित जिलों में भी स्थिति बेहतर हुई है. राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में करीब सात लाख लोगों को निकाला जा चुका है. राज्य में 1,160 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां करीब चार लाख लोगों को साफ पेयजल, भोजन और अन्य सामग्रियां मुहैया कराई जा रही हैं.
केरल में कई इलाकों में मंगलवार की रात से लगाताार बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया था. राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 95 से ज्यादा हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मौसम खराब ही रहेगा इसलिए मछुआरे समुद्र में ना जाएं. भारी बारिश के आसार के चलते 11 जिलों में शिक्षण संस्थान बुधवार तक बंद किए गए थे. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में आठ अगस्त से बारिश, बाढ़ और भूस्खलन संबंधी घटनाओं में 95 लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं. ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पिछले सप्ताह से ही राज्य में मूसलाधार बारिश में चार लोगों की मौत हो चुकी है. दक्षिण और पश्चिम ओडिशा के नौ जिले प्रभावित हुए हैं. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी दिनों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य सरकार ने बाढ़ की आशंका देखते हुए हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन से तैयारी करने को कहा है.
यह भी पढ़े- बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 100 से अधिक मौतें
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड भी भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहा है. कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई. चमोली जिले में तीन अलग-अलग गांवों में एक महिला और नौ महीने की उसकी बेटी समेत छह लोग भूस्खलन की चपेट में आकर जिंदा दफन हो गये.
गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ समेत कई भागों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. जबकि बाढ़ का पानी उतरने के बाद से महाराष्ट्र में क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है. जबकि कई लोग लापता हैं. महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से चार लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चूका है. राज्य के 69 तहसील में 761 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को गोवा में बचाव और राहत कार्यों में शामिल हजारों लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया. राज्य पिछले एक महीने से भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहा है. गोवा में बाढ़ के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि रेलवे ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में राहत सामग्रियों की ढुलाई पर किराया माफ करने का ऐलान किया हुआ है.