झारखंड : सरायकेला जिले में नक्सलियों ने किया हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम रघुवर दास ने की निंदा

झारखंड के सरायकेला जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए. राज्य में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का यह तीसरा हमला है.

नक्सली (Photo Credits: PTI)

रांची : झारखंड के सरायकेला जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए. राज्य में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का यह तीसरा हमला है. पुलिस महकमे के एक प्रवक्ता के अनुसार, सरायकेला जिले में तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बुकरू बाजार में गश्त कर रही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो सहायक उपनिरीक्षकों और तीन हवलदार शहीद हो गए.

नक्सली शहीद हुए पुलिस जवानों की राइफलें भी ले गए. घटना के बाद जिला मुख्यालय से जवानों की अतिरिक्त टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं. मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने हमले की निंदा की और कहा कि पुलिस जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

यह भी पढ़ें : झारखंड: सीएम रघुवर दास ने वन्यजीवों और पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाई नीतियां

इससे पहले, 2 जून को दुमका जिले में हुई मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था और अन्य चार घायल हो गए थे. सरायकेला में ही 28 मई को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 16 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

Share Now

\