दिल्ली: मोती नगर इलाके में सिलेंडर गैस फटने से बच्ची सहित पांच लोग हुए घायल, एफआईआर दर्ज

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक सिलेंडर फटने से एक पांच साल की बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सिलेंडर फटने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

सिलेंडर फटा (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में बुधवार को एक सिलेंडर फटने से एक पांच साल की बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी. दमकल कर्मियों ने कहा कि सुबह करीब 8.20 बजे उन्हें इस हादसे की सूचना मिली.

एक दमकल अधिकारी ने कहा, "दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया गया. घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन लोगों को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल में भेज दिया गया है."

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा, भरे बाजार में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान मोहम्मद छोटू (45), समोआ बेगम (40), मोहम्मद शाहबान (25), मुस्कान (5) और मोहम्मद सादिक (24) के रूप में की गई है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मोनिका भारद्वाज ने कहा, "हम सिलेंडर फटने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है."

Share Now

\