Lightning Strikes: बिहार में 24 घंटे में आकाशी बिजली से 15 की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक कैमूर जिले में सात लोग वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

Lightning Strikes In Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक कैमूर जिले में सात लोग वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम से मंगलवार की शाम तक यानी पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सात जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हुई है.

इस दौरान वज्रपात से कैमूर में 7, भोजपुर में 3, पटना, जहानाबाद, अरवल, रोहतास एवं औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना पर मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं. यह भी पढ़े: Lightning Facts and Risks: यहां पढ़ें क्यों गिरती है बिजली? कैसे करें इससे बचाव

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Share Now

\