देश में खुलेगा RSS का पहला 'आर्मी' स्कूल, सेना में अधिकारी बनाने की दी जाएगी ट्रेनिंग
आरएसएस ( फोटो क्रेडिट- ANI )

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले साल अपना पहला 'आर्मी स्कूल' शुरू करेगा. आरएसएस के इस आर्मी स्कूल में बच्चों को सेना के ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन 'आर्मी स्कूल' स्कूलों को आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती चलाएगी. इकॉनिमक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस आर्मी स्कूल का नाम सरसंघचालक राजेंद्र सिंह उर्फ रज्‍जू भैया (Rajju Bhaiya) के नाम पर रखा जाएगा. जिसे रज्‍जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के नाम से लोग जानेंगे. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर (Rajju Bhaiya Sainik Vidya Mandir )

की पहली शाखा को खोला जाएगा. यहीं रज्‍जू भैया का 1922 में जन्म हुआ था.

आरएसएस के इस आर्मी स्कूल में छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र होंगे. 56 सीट शहीद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित होगा. इस आर्मी स्कूल में बच्चों के लिए होस्टल की भी सुविधा होगी. इस स्कूल में पहली बैच कि शुरुवात अप्रैल महीने से शुरू कि जाएगी. इस एक प्रयोग के तौर पर खोला जा रहा है अगर इसमें सफलता मिलती है तो देश के कई जगहों में ऐसे स्कूल खोले जाएंगे. सबसे पहले छठी क्लास के लिए 160 बच्चों को भर्ती दिया जाएगा. वहीं यहां सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- इजरायल के चुनाव में भी पीएम मोदी का छाया जादू, मोदी का पोस्टर लगाकर वोट मांग रहे हैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

स्कूल के निर्माण में खर्च होगा 40 करोड़

खबरों की माने तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 'आर्मी स्कूल' को बनाने में करीब 40 करोड़ का खर्चा आएगा. जिस जमीन पर इस स्कूल का निर्माण किया जाएगा उसे एक पूर्व सैनिक और किसान राजपल सिंह ने दान की थी. जिसका क्षेत्रफल 20,000 स्‍क्‍वेयर मीटर है. इसपर बनने वाला आर्मी स्कूल तीन मंजिला होगा और यहां स्टाफ और मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगा. इसके अलावा यहां पर एक बड़ा मैदान बनाया जाएगा.