VIDEO: पहले युवक ने बनाई रील, फिर फंदे से लटककर किया सुसाइड, इकलौते बेटे का शव देखकर पिता बेहोश हुआ, झांसी की घटना
झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर पहले फंदे की रील बनाकर अपलोड की और उसके बाद इसपर लटककर सुसाइड कर लिया.
झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर पहले फंदे की रील बनाकर अपलोड की और उसके बाद इसपर लटककर सुसाइड कर लिया. इस दौरान मृतक युवक के मोबाइल पर गाना भी चल रहा था,' दुनिया जीत गई, दिल हार गया .
वीडियो में देख सकते है युवक रोते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है की घर के पीछे ही इस युवक ने एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अपने इकलौते बेटे को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखते ही पिता बेहोश होकर नीचे गिर गया. ये भी पढ़े: VIDEO: ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, जिंदा जलकर मौत, झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई भयावह घटना से दहल गए लोग
झांसी जिले में आत्महत्या
ये घटना मोठ थाना क्षेत्र के नंदपुरा की है. जानकारी के मुताबिक़ 22 साल का अजय पाल घर का इकलौता बेटा था. उसकी मां की पहले ही मौत हो गई है. अजय के चचेरी भाई ने बताया की शनिवार को अजय ने खाना खाया और उससे कहा की बाजार जा रहा है. इसके बाद वो घर चले गया. इसके बाद वो भी खेत में चला गया.
अजय बाजार नहीं गया था, वो घर के पीछे खेत में गया और रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है की वो किसी लड़की से प्यार करता था और लड़की के धोखा देने पर उसने जान दे दी.
मोंठ के थानेदार हरिमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. मौके से सबूत जुटाए गए. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.