Uttar Pradesh: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो रूठ गया लड़का, बारात लाने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र में रहने वाली लड़की की शादी के लिए आज यानी बारात आनी थी. लेकिन शादी में बुलट नही मिलने की बात पर लड़के के साथ ही परिवार वालों ने बरात लाने मना कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pxfuel)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) के थाना नारखी क्षेत्र में रहने वाली लड़की की शादी के लिए आज यानी बारात आनी थी. लेकिन शादी में बुलेट नही मिलने की बात पर लड़के के साथ ही परिवार वालों ने बरात लाने मना कर दिया. जबकि बरात आने को लेकर लड़की पक्ष ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं. ऐन वक्त पर दूल्हा पक्ष ने शादी करने से इनकार करने पर सब परेशान हो गए. जिसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हा, उसके पिता और शादी कराने वाले के खिलाफ नारखी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है.

खबरों के अनुसार नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव  की लड़की की शादी का रिश्ता हाथरस के थाना लाडपुर के गांव मझोला निवासी राहुल पुत्र प्रेमपाल सिंह के साथ तय हुआ था. राहुल प्राथमिक स्कूल ग्राम कोकापुर में शिक्षक है. दो दिन पहले लडको वालों की तरफ से बुलेट की मांग रखी गई. जिस पर लड़की वालों ने असमर्थता जताई. इस बीच दोनों तरफ से मान- मनौवल भी हुआ. लेकिन लड़के वाले राजी नहीं हुए. फिर भी लगा कि लड़के वाले बारात लेकर आयेंगे. लेकिन आज उन्होंने बारात लाने से मना कर दिया.  ऐसे में लड़की वालों की तरफ से दहेज़ मांगने के साथ ही शादी के इंतेजाम में उनका नुकसान होने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: Kerala: दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित 19 वर्षीय लड़की की घर में मिली लाश, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

नारखी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार लड़की वालों की तरफ से दहेज़ में बुलेट  नहीं मिलने देने को लेकर दुल्हा राहुल, उसके पिता प्रेमपाल और शादी कराने वाले कमल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई है. पुलिस की इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें मामले की जांच की जा रही है. दहेज़ मांगने के आरोप में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती हैं.

Share Now

\