School Van Catches Fire: UP के अमेठी जिले में स्कूल वैन में लगी आग, दो छात्र जले

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक स्कूल वैन में आग लगने से दो छात्र जल गए. अन्य छह छात्रों को भी चोटें आई हैं. आठों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

अमेठी, 10 मई: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक स्कूल वैन में आग लगने से दो छात्र जल गए. अन्य छह छात्रों को भी चोटें आई हैं. आठों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है. अंचल अधिकारी, अमेठी, लल्लन सिंह ने कहा कि सभी आठ छात्र खतरे से बाहर हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं. यह भी पढ़ें: Fire at State Secretariat in Kerala: केरल राज्य सचिवालय में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस 

प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वैन का रेडिएटर फट गया, जिससे आग लग गई. वैन खराब स्थिति में थी और उसमें अग्नि सुरक्षा के सभी बुनियादी मानकों का अभाव था. उन्होंने कहा, हम जांच कर रहे हैं और वैन चालक तथा अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घायल बच्चे एक निजी स्कूल के हैं। हादसे में घायल बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

अजय कुमार तिवारी, जिनके बेटे को चोटें आई हैं, ने कहा, पिछले महीने जब वैन के खराब होने के बाद बच्चों से धक्का देने के लिए कहा गया था तो हमने स्कूल के अधिकारियों के सामने यह मुद्दा उठाया था.

Share Now

\