Fire in Building: पश्चिमी दिल्ली के रिहायशी इलाके में लगी आग, मकान से 8 को बचाया गया

पश्चिमी दिल्ली में एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद आठ लोगों को बचा लिया गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 16 मई: पश्चिमी दिल्ली में एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद आठ लोगों को बचा लिया गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सुभाष नगर इलाके में आग लगने की सूचना सोमवार रात करीब 11 बजे मिली. यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

गर्ग ने कहा, मौके पर दमकल की कुल दो गाड़ियां भेजी गईं. आग पर घंटों के भीतर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा, आग इलेक्ट्रॉनिक मीटर बोर्ड में लगी थी जो ग्राउंड फ्लोर पर था और पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल से आठ लोगों को सीढ़ी और खिड़कियों से सुरक्षित बचा लिया गया.

Share Now

\