अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) के एसएसजी अस्पताल (SSG Hospital) में मंगलवार को आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना कोविड-19 वार्ड में हुई. आग लगने के बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौके पर फायरब्रिगेड मौजूद है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सर सयाजी जनरल (एसएसजी) अस्पताल (Sir Sayaji General Hospital) में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोरोना के आइसोलेशन वार्ड के अंदर आग लगी, जिससे मरीजों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड अधिकारियों ने अस्पताल को खाली करवाया. समय पर सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. Gujarat Rains: गुजरात में बारिश का कहर, घेला नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप- Video
#UPDATE: Fire that broke out at Sir Sayajirao General Hospital in Vadodara has been brought under control. Patients have been shifted to safer places. #Gujarat https://t.co/ngU1Grcdae
— ANI (@ANI) September 8, 2020
फिलहाल हालात को काबू में कर लिया गया है. अग्निशमन विभाग और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कदम उठाए जाने के कारण बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता मिली है. मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर महीने में एसएसजी अस्पताल में आग लगी थी. तब पीडियाट्रिक वार्ड (Paediatric Ward) में आग लगी थी. लेकिन गलीमत रही की आग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और समय रहते हालात को काबू में कर लिया गया.