दिल्ली: शाहजादा बाग इलाके में एक बहुमंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री की बिल्डिंग में लगी आग, घटनास्थल पर 9 फायर टेंडर मौजूद

राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक शहर के शाहजादा बाग इलाके में एक बहुमंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री की बिल्डिंग में आग लग गई. आग का धुंआ चारों ओर फैल चूका है. घटनास्थल पर 9 फायर टेंडर मौजूद हैं. साथ ही आग के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है.

बहुमंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री की इमारत में लगी आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 सितंबर: राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक शहर (Inderlok) के शाहजादा बाग इलाके में एक बहुमंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory ) की बिल्डिंग  में आग लग गई. आग का धुंआ चारों ओर फैल चूका है. घटनास्थल पर 9 फायर टेंडर मौजूद हैं.

मिली जानकरी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामनें नहीं आई है. अग्निशमन विभाग के अनुसार, 'इमारत ग्राउंड प्लस तीन मंजिल शामिल हैं. जिसमें किसी के घायल होनें की कोई सुचना सामनें नहीं आई है.'

यह भी पढ़ें: Music Composer Jaikishan Death Anniversary: शंकर-जयकिशन की बेजोड़ जोड़ी का कीर्तिमान आज भी है बरकार, जानते हैं संगीतकार के जीवन के कुछ यादगार लम्हें

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि, "आग लगने के बारे में सुबह करीब 9.20 बजे सूचना मिली और नौ फायर टेंडर मौके पर पहुंचाए गए." साथ ही आग के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\