Pune: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत, सीईओ अदार पूनावाला ने जताया दुख
अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, हमें दुखद खबर मिली है. दुर्भाग्य से इस घटना में कुछ लोगों की जान गई है. हमें गहरा दुख हुआ है. पीड़ित परिवार के लिए हमारी सहानुभूति.
पुणे: गुरुवार को पुणे (Pune) के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के प्लांट में भीषण आग लग गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पांच लोगों की मौत की पुष्टि पुणे के मेयर ने की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया. परंतु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया है. आग सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर लगी.
घटना पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भी दुख जताया, अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, "हमें दुखद खबर मिली है. दुर्भाग्य से इस घटना में कुछ लोगों की जान गई है. हमें गहरा दुख हुआ है. पीड़ित परिवार के लिए हमारी सहानुभूति." कोविशिल्ड के अलावा 4 और कोरोना वैक्सीन पर किया जा रहा काम: SII
अदार पूनावला का ट्वीट:
मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा, हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी इसकी पुष्टि की कि आग वैक्सीन यूनिट में नहीं लगी. आग कोरोना वायरस टीका निर्माण बिल्डिंग से दूर लगी है, लिहाजा 'कोविशील्ड' टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. मामले में उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने जांच के आदेश दिए हैं.