Maharashtra: पुणे में ‘कार सर्विस सेंटर’ में लगी आग, छह कार जलकर खाक

महाराष्ट्र के पुणे में एक ‘कार सर्विस सेंटर‘ में आग लगने से छह कार जलकर खाक हो गईं.

आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: PTI/File)

पुणे, 31 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक ‘कार सर्विस सेंटर‘ (Car Service Center) में आग लगने से छह कार जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को मुंबई-पुणे राजमार्ग पर बानेर इलाके स्थित ‘कार सर्विस सेंटर’ में आग लगने के बारे में मंगलवार देर रात सवा तीन बजे फोन पर सूचना मिली. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. यह भी पढ़ें : Delhi Accident: कश्मीरी गेट में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत, ड्राइवर अरेस्ट

दमकल की तीन गाड़ियों को काम पर लगाया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. कम से कम छह कार जलकर खाक हो गईं हैं.’’ उन्होंने बताया कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\