उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से TRP स्कैम में पांचवा आरोपी गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने टीआरपी घोटाले की जांच करते हुए, हंसा रिसर्च ग्रुप के एक पूर्व कर्मचारी विनय त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर से गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई. त्रिपाठी मामले में गिरफ्तार होने वाले पांचवां व्यक्ति है.
मिर्जापुर, 13 अक्टूबर: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने टीआरपी घोटाले की जांच करते हुए, हंसा रिसर्च ग्रुप के एक पूर्व कर्मचारी विनय त्रिपाठी (Vinay Tripathi) को उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर से गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई. त्रिपाठी मामले में गिरफ्तार होने वाले पांचवां व्यक्ति है. उसे मिजार्पुर में स्थानीय अदालत में मंगलवार को पेश किया जाएगा, जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे मुंबई ले जाया जाएगा.
त्रिपाठी हंसा में काम करता था और दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. वह इस मामले में गिरफ्तार विशाल भंडारी के संपर्क में था और भंडारी को उन घरों में रहने वाले लोगों को पैसे बांटने के लिए देता था जहां बैरोमीटर लगाए गए थे. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वजे ने कहा, वह टीआरपी धोखाधड़ी का हिस्सा है और कुछ चैनलों के मालिकों या उनके कर्मचारियों के संपर्क में था.
इससे पहले, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें हंसा के पूर्व कर्मचारी 20 वर्षीय विशाल भंडारी भी शामिल है.