दुल्हन पहनाने जा रही थी दुल्हे को वरमाला, स्टेज पर आ गया तब प्रेमी- बंदूक से मारी गोली, उसके बाद जो हुआ...

यह पूरी घटना रायबरेली के बछरांवा कोतवाली क्षेत्र की है. 22 साल की शादी का जश्न चल रहा था. चारोतरफ लोग खुशियों में डूबें थे. शादी के लिए बारात उन्नाव जनपद के कुसहरी गांव से आई थी. रात में जब वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ तो उसी वक्त सनकी आशिक वहां पहुंच गया

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी-समारोह के दौरान नई नवेली दुल्हन को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां दूल्हे के साथ खड़ी दुल्हन को भरे मंडप में सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना के दुल्हन और उसके आशिक को अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद खुशियों से हंसता-खेलता पूरा परिवार पलभर में मातम में डूब गया है.

यह पूरी घटना रायबरेली के बछरांवा कोतवाली क्षेत्र की है. 22 साल की शादी का जश्न चल रहा था. चारोतरफ लोग खुशियों में डूबें थे. शादी के लिए बारात उन्नाव जनपद के कुसहरी गांव से आई थी. रात में जब वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ तो उसी वक्त सनकी आशिक वहां पहुंच गया. जिसके बाद वो दोनों के करीब पहुंचा और लड़की को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसी दौरान जब लोग आशिक के पास पहुंचे तो उसने खुद को गोली मार ली.

यह भी पढ़ें:- पत्नी देख रही थी मोइबल पर पाकिस्तानी ड्रामा, पति को आया गुस्सा और काट दिया हाथ का अंगूठा

एक ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले भी सामने आया था. जब उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध कस्बे में बुधवार की रात एक महिला से मिलने की कोशिश का विरोध करने पर कथित प्रेमी ने उसके पति और देवर को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया था.

Share Now

\