Agra Shocker: महिला टीचर ने सेक्स करने से किया मना, 10वीं के छात्र ने वायरल कर दी अश्लील वीडियो, 4 आरोपी गिरफ्तार

आगरा, 6 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने बताया कि एक टीचर का अश्लील वीडियो वायरल करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में चार छात्रों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. मथुरा के एक स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षक आगरा के 10वीं के एक छात्र को अतिरिक्त पाठ पढ़ा रहा था, जो अपनी पढ़ाई में संघर्ष कर रहा था.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, धीरे-धीरे छात्र ने महिला टीचर के साथ घनिष्ठ संबंध बना लिए थे और चुपके से अपने फोन पर उसका एक अश्लील वीडियो (Obscene Video of Teacher) रिकॉर्ड कर लिया. बाद में वह वीडियो का इस्तेमाल कर जबरन यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. जब टीचर ने खुद को उससे दूर कर लिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो छात्र ने अपने गांव में अपने तीन दोस्तों को अश्लील वीडियो भेजकर मामले को और बढ़ा दिया.

इन दोस्तों ने वीडियो को आगे शेयर किया, इसे व्हाट्सएप पर फैलाया. इतना ही नहीं वायरल करने के लिए एक इंस्टाग्राम पेज तक बना डाला. शर्मसार होकर शिक्षिका ने आत्महत्या करने का विचार किया, लेकिन अंततः मिशन शक्ति अभियान केंद्र से मदद मांगी. समर्थन मिलने के बाद, उसने सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया.

आगरा के पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने पुष्टि की कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें अदालत में पेश किया गया. पुलिस कई प्लेटफार्मों से वीडियो को हटाने में कामयाब रही है. पुलिस ने शिक्षिका को आश्वासन दिया है कि उसकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291.