उत्तर प्रदेश के पुलिस थाने में भूत का डर

आप मानें या नहीं मानें, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक पुलिस थाना भूत-प्रेत के डर की चपेट में है. टीपी नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने भूत को देखने का दावा किया है, जो उस युवक जैसा है, जिसने कुछ हफ्ते पहले पुलिस थाने में आत्महत्या की थी.

उत्तर प्रदेश के पुलिस थाने में भूत का डर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

आप मानें या नहीं मानें, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का एक पुलिस थाना भूत-प्रेत के डर की चपेट में है. टीपी नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने भूत को देखने का दावा किया है, जो उस युवक जैसा है, जिसने कुछ हफ्ते पहले पुलिस थाने में आत्महत्या की थी. युवक ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा थर्ड-डिग्री यातना के बाद आत्महत्या कर ली थी.

आईएएनएस से बातचीत में एक पुलिसकर्मी ने स्वीकार किया, "करीब एक हफ्ता पहले कुछ पुलिस अधिकारियों ने रात की ड्यूटी के दौरान उसी युवक जैसे भूत को देखा और वे डर गए." पुलिस ने भूत को थाने से भगाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ की व्यवस्था की और थाने के अंदर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करने की योजना है.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास: शरीर से आत्मा निकालने के लिए तांत्रिक ने निकाली आखें, तोड़ी नाक, घोपा त्रिशूल, महिला की मौत

हालांकि, थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने भूत की बात से इनकार किया, लेकिन इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस थाने में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ था. उन्होंने कहा, "पुलिस थाना हमारे घर जैसा है, इसलिए हमने हवन का आयोजन किया."


संबंधित खबरें

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जोगिंदर कुमार बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर

\