मध्य प्रदेश का घूसखोर क्लर्क! घर पर CBI की छापेमारी में करीब 3 करोड़ रुपये और गोल्ड बरामद, कैश गिनने के लिए रखता था मशीन

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एफसीआई के एक क्लर्क के घर छापेमारी कर उसके घर से करीब 3 करोड़ रुपये नगद के साथ हे उसके घर से सोना-चांदी समेत बैंक खातें और जमीन के दस्तावेज मिले हैं.

सीबीआई (Photo Credit-PTI)

भोपाल: सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एफसीआई के एक क्लर्क के घर छापेमारी कर उसके घर से करीब 3 करोड़ रुपये नगद के साथ हे उसके घर से सोना-चांदी समेत बैंक खातें और जमीन के दस्तावेज मिले हैं. एंटी करप्शन की टीम ने जिस कर्ल्क के घर छापेमारी की है. वह एफसीआई (FCI) में क्लर्क है और उसका नाम किशोर मीणा ( Kishor Meena) हैं. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने क्लर्क मीणा के साथ ही तीन अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. चारों पर सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने का आरोप था.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों मैनेजर की रिश्वत के पैसे भी क्लर्क किशोर ही अपने पास ही रखता था. क्लर्क मीणा के बारे में यह भी खबर है कि रिश्वत से मिलने वाले पैसों को गिनने के लिए वह अपने घर पर कैश गिनने वाली मशीन रखता था. सीबीआई की टीम ने जब उसके घर पर छापा मारा तो उसके लॉकर से पैसे, सोने-चांदी के साथ ही मशीन भी बरामद किया. यह भी पढ़े: CBI ने अपने 4 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया, छापेमारी की

खबरों के अनुसार गुड़गांव की एक सिक्योरिटी एजेंसी ने क्लर्क और FCI के अधिकारियों के बारे में शिकायत की थी. सिक्योरिटी एजेंसी के शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने क्लर्क किशोर मीणा और मैनेजर समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई थी.

किशोर मीणा के बारे में बताया जा रहा है कि FCI में क्लर्क से पहले वह यही पर ही सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था. लेकिन बाद में बड़े अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार में शामिल होने की वजह से उसे क्वर्क बना दिया गया था.

Share Now

\