ओडिशा के बालासोर जिले में शौक के लिए पिता ने बेटे को 60 हजार रुपये में बेचकर खरीदी बाइक! गिरफ्तार होने पर बोला बेचा नहीं दान किया
ओडिशा के बालासोर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी शौक़ पूरा करने के लिए अपने ही बेटे को 60 हजार रुपये में बेच दिया। उसने इस पैसे से एक नई मोटरसाइकिल खरीदी
ओडिशा के बालासोर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी शौक़ पूरा करने के लिए अपने ही बेटे को 60 हजार रुपये में बेच दिया। उसने इस पैसे से एक नई मोटरसाइकिल खरीदी. यह घटना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पिता ने अपने 7 वर्षीय बेटे को एक व्यक्ति को बेच दिया था, ताकि वह अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा कर सके. इस घिनौनी घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
60,000 में हुआ सौदा
जानकारी के अनुसार मामला ओडिशा में बालासोर जिले के हदामौद गांव की हैं. धर्मू बेहरा जो बच्चे का पिता हैं . वह अपने नवजात बेटे को एक निसंतान दंपति को सिर्फ इसलिए बेच दिया ताकि वह नई बाइक खरीद सके. 19 दिसंबर, 2024 को धर्मू ने शांति को बारिपदा के पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया. धर्मू पर आरोप है कि 22 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने नवजात बेटे को मयूरभंज जिले के सैंकुला गांव के एक नि:संतान दंपति को 60,000 रुपये में बेच दिया. यह भी पढ़े: Mother sells Own Child in Hyderabad: हैदराबाद में मां ने 45 हजार में अपने बच्चे को बेचा, पिता की गुहार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
गांव के दो युवकों ने कराया सौदा
कथित तौर पर इस सौदे को गांव के दो युवकों सौदा कराया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब धर्मू ने बेचे गए पैसे से नई बाइक खरीदी और गांव में घूमने लगा. यह देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी. जिसके इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचे. पुलिस जब धर्मू से इस मामले में पूछताछ की तो सारे राज उसने उगल दिया. जिसके बाद पुलिस वालों ने बच्ची को उस दपति से बच्चे की मां को वापस लौटाया.
बचाव में ज़ानें आरोपी ने क्या कहा
पुलिस ने जब आरोपी पिता को गिरफ्तार किया. उसने अपने बचाव में कहा कि उसने दो शादी की है. पहली शादी से एक और दूसरी शादी से दो संतानें पहले से थीं, जिससे उसे चौथे बच्चे को पालने में मुश्किलें होती. इसलिए उन्होंने बारिपदा के दंपति को बच्चा बेच दिया.
जानें बच्चे की मां ने क्या कहा
बच्चे की मां ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए बताया "हमने एक बच्चे को जन्म दिया पर हम उसे पाल नहीं सकते. एक दंपत्ति जिसकी कोई संतान नहीं थी हमने उन्हें बच्चे को दान में दे दिया है. हम गांव के एक परिचित के द्वारा बारिपदा के दंपत्ति के संपर्क में आए और उन्हें बच्चा दे दिया.