अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले हैवान बाप को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी एक व्यक्ति को जिला अदालत ने गुरुवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह सजा उसे अपने पूरे जीवनकाल तक भुगतनी होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

जबलपुर: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी एक व्यक्ति को जिला अदालत ने गुरुवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह सजा उसे अपने पूरे जीवनकाल तक भुगतनी होगी.  बच्चों को यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम(पाक्सो) के विशेष न्यायाधीश आर पी सोनी की अदालत ने दोषी बाप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसमें 8,000 रुपये की प्रतिकार राशि पीड़िता को प्रदान किये जाने के आदेश दिये गये हैं.

अभियोजन अधिकारी स्मृतिलता बरकड़े ने बताया कि कटनी जिला निवासी मो. सुलेमान (बदला हुआ नाम) की शादी वर्ष 2004 में जबलपुर हनुमानताल निवासी महिला के साथ हुई थी. उनके एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. महिला का स्वास्थ्य खराब होने पर आरोपी अपनी पत्नी को उसके मायके हनुमानताल छोड़ गया था और बीच-बीच में बच्चों से मिलने के लिये वहां जाता रहता था.

यह भी पढ़ें: झारखंड: पंचायत का तुगलकी फरमान, दुष्कर्म पीड़िता व आरोपी को जिंदा जलाने का दिया आदेश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कई दफा आरोपी बच्चों को अपने साथ अपने घर उमरिया घुघरी ले गया. वहां उसने छह वर्षीय अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. मामले की जानकारी लगने पर पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत हनुमानताल थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने पाक्सो एवं दुराचार संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया.

Share Now

\