Farmers' Tractor Rally: दिल्ली में हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किये जा रहे हैं केस, सबूत के लिए CCTV की हो रही है जांच

दिल्ली में हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किये जा रहे हैं केस

दिल्ली हिंसा (Photo Credits)

दिल्ली में किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाले गए ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के बाद घटित हिंसा को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजधानी में हालात और ना बिगड़े केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर आला- अधिकारियों के साथ मंगलवार को करीब दो घंटे बैठक चली. बैठक के बाद अधिकारियों के साथ हालात पर नजर रखते हुए शाह ने राजधानी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं. सभी धरोहरों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. वहीं घटना के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी एक्शन में आ गई है. उपद्रवियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किये जा रहे हैं. सबूत के लिए सीसीटीवी की जांच की भी जा रही हैं.

दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने कहा कि वह हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और आज विभिन्न स्थानों पर कानूनी निर्देशों के उल्लंघन, दंगे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और सरकारी कर्मियों पर हमले की घटनाओं में केस दर्ज कर रही है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि उपद्रव की ज्यादातर घटनाएं मुकरबा चौक, गाजीपुर, आईटीओ ए-पॉइंट, सीमापुरी, नांगलोई टी-पॉइंट, टिकरी बॉर्डर और लाल किले के इलाकों में घटित हुई हैं. पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया कि उपद्रवी भीड़ द्वारा की गई बर्बरता के इस कृत्य में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. इन सभी मामलों में केस दर्ज किए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Farmers’ Tractor Rally: दिल्ली हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल, अलग- अलग पुलिस स्टेशनों में कई FIR दर्ज

वहीं केंद्रीय मंत्री शाह के साथ हुई बैठक में राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पैरामिल्रिटी फोर्सेज की तैनाती का निर्णय हुआ. ताकि आगे किसी तरह की हिंसक घटना न हो सके. हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी निर्देश जारी हुआ है. गृहमंत्रालय की इस बैठक के बाद दिल्ली पुलिस भी राजधानी में हिंसक प्रदर्शन के पीछे के साजिशकर्ताओं की पहचान करने में जुटी है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाला किले पर टैक्टर रैली के दौरान किसानों के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियातन गृहमंत्रालय ने कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं. किसानों के प्रदर्शन वाले स्थानों पर आज रात यानी मंगलवार को 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगीं. सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर, नांगलोई आदि क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन ठप करने के आदेश जारी हुए हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

Tags

Amit Shah case Delhi Police Farmers Tractor rally Violence अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अमति शाह अमित शाह आईटीओ ए-पॉइंट आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड उपद्रवी एआईकेएम एपीएमसी एमएसपी कर्नाटक कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला किसान किसान आंदोलन किसान ट्रैक्टर रैली किसान नेता किसान मोर्चा कृषि कानून कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री केस गाजीपुर टिकरी बॉर्डर टैक्टर रैली ट्रैक्टर परेड ट्रैक्टर रैली दिल्ली दिल्ली पुलिस दिल्ली हिंसा नांगलोई टी-पॉइंट पंजाब पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी मुकरबा चौक मोदी सरकार रणदीप सुरजेवाला राकेश टिकैत लाल किला विज्ञान भवन सिंघु बॉर्डर सीमापुरी सुरक्षा बल हरियाणा

\