Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर 'रोटेशन नीति' का असर, बड़े चहरे न होने पर भी जुट रहे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर 'रोटेशन नीति' का असर, बड़े चहरे न होने पर भी जुट रहे किसान

किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

Farmers Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानोंको तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन यहां किसानों की आमद लगातार जारी है. उनकी संख्या में कमी नहीं आने की वजह है 'रोटेशन नीति' जिसका असर सोमवार को नजर आया. गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर सोमवार को बिना किसी प्रमुख चहरे के बावजूद धरना दे रहे किसानों की संख्या ठीक-ठाक रही, हालांकि बीते कुछ दिनों में संख्या में गिरावट आ रही थी, जिसके मद्देनजर किसान नेताओं ने 'रोटेशन नीति' बनाकर हर गांव से किसानों का बारी-बारी से धरना-स्थल पर आना सुनिश्चित किया.

सोमवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गाजीपुर बॉर्डर से सभी प्रमुख किसान नेता इस महापंचायत में शामिल होने चले गए. ऐसे में कोई बड़ा चेहरा मौजूद न रहने के बावजूद धरना-स्थल पर किसानों की संख्या सुबह से ही बरकरार रही. गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने आईएएनएस को बताया, "तय किया गया है कि जिन जगहों पर महापंचायत हो चुकी रहेंगी, उन जगहों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होंगे.  रुद्रपुर में हुई महापंचायत में भी आज कहा गया कि आप सभी बॉर्डर पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर धूप में बैठ कर एक बाबा कर रहे है तप

रोटेशन नीति पर भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा, "राकेश टिकैत बॉर्डर पर रहते हैं तो उनसे मिलने के लिए कई प्रांतों के लोग आया करते हैं, तब संख्या बढ़ जाती है। किसान आंदोलन लंबा चलेगा. जिस तरह समुद्र की लहरें ऊपर-नीचे होती रहती हैं, वैसा ही स्वभाव आंदोलन का भी है.

उन्होंने कहा, "गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ना, फिर कम होना खेती के सीजन की वजह से हो रहा है. इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना की कटाई और बुवाई चल रही है, कहीं सरसों की बुवाई चल रही है. उत्तराखंड चले जाएं तो वहां किसी और फसल की खेती चल रही है."

जादौन ने कहा, "रोटेशन प्रणाली यहीं से शुरू हुई, हम नेताओं ने तय किया कि हम लोगों को आंदोलन के साथ खेती भी करनी है, आखिर देश की जनता का पेट भरने के लिए अनाज उपजाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। इसलिए खेती करते रहें और जब भी फुर्सत मिले, धरना-स्थल पर पहुंच जाएं। इससे खेती भी होती रहेगी और आंदोलन भी चलता रहेगा.

उन्होंने बताया कि इस रणनीति के तहत विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिलों के किसान यूनियन के पदाधिकारी बारी-बारी से आते रहते हैं और उनसे लगातार संपर्क बना रहता है। गाजीपुर बॉर्डर से पदाधिकारियों को सूचना भेजी जाती है, जिसके बाद किसान अपने क्षेत्र से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करते हैं.

किसान नेता ने बताया कि हर गांव से किसानों का जत्था गाजीपुर बॉर्डर पर आता है और कुछ दिन रुकने के बाद चला जाता है, फिर उनकी जगह दूसरे गांव के किसानों का दल यहां पहुंच जाता है.  इस तरह धरना-स्थल पर किसानों की अच्छी-खासी संख्या लगातार बनी रहती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pune College Bomb Threat: पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड के डीवाई पाटिल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस डॉग स्क्वाड समेत पहुंची (Watch Video)

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों लिए जिम्मेदार है ये फॉल्ट लाइन

Bharti Airtel ने एलन मस्क के साथ की बड़ी डील, SpaceX की भारत में एंट्री, जल्द मिलेगा Starlink हाई-स्पीड इंटरनेट

\