मुंबई: ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) और कुछ अन्य संगठनों से जुड़े नासिक (Nashik) के किसान केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में रैली निकालेंगे. एआईकेएस द्वारा जारी बयान के अनुसार, किसान 23 जनवरी से मार्च शुरू करेंगे और 25 जनवरी को आजाद मैदान में रैली करेंगे. बयान के अनुसार, रैली के बाद किसान अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपेंगे. इसके लिए बड़ी संख्या में किसान मुंबई के लिए रवाना हो चुके है. किसान आंदोलन: पुलिस ने कहा कि युवक ने डर की वजह से किये थे दावे
संगठन ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी. रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर में जुलूस निकलेगा, जो राजभवन तक जाएगा और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपेगा.
#WATCH | Maharashtra: Under the banner of All India Kisan Sabha, farmers march towards Mumbai from Nashik in support of farmers agitating against three agriculture laws at Delhi borders; Visuals from Kasara Ghat between Nashik to Mumbai. pic.twitter.com/kWtBEpIQ1Y
— ANI (@ANI) January 24, 2021
तीन कृषि कानूनों को केंद्र द्वारा कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों के रूप में पेश किया गया है जो बिचौलियों को दूर करेंगे और किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज बेचने की अनुमति देंगे. मुख्य तौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले वर्ष 28 नवंबर से दिल्ली के कई सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं.
सरकार और किसान यूनियनों के बीच कई दौर की वार्ता से अब तक गतिरोध दूर नहीं हो पाया है. उच्चतम न्यायालय ने समाधान के लिए एक समिति का गठन किया है. लेकिन किसान नेताओं ने इस समिति से बातचीत करने में कोई रूचि नहीं दिखाई है.