New Farm Laws: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कृषि कानून किसानों के लिए नोटबंदी की तरह
राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- कृषि कानून किसानों पर नोटबंदी जैसा प्रहार हैं
चेन्नई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार से तीन दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं. तमिलनाडु पहुंचने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर लिया है. पीएम मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई एवं दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं राहुल गांधी अपने बयान में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला करते हुए नए तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिए नोटबंदी की तरह बताया है.
राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के लिए नोटबंदी की तरह हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि किसानों ने दिल्ली के दरवाजे पर बैठकर पीएम मोदी (PM Modi) के इन कानूनों को लागू करने से रोक दिया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को गरीबों की ताकत का अंदाजा नहीं है और हमारा काम है कि उन्हें गरीबों, कामगारों और किसानों की ताकत का एहसास कराएं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, लगाया नियत साफ नहीं होने का आरोप
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अपने बयानों को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आज देश में गरीबों और कामगारों पर योजनाबद्ध हमले हो रहे हैं. यह सिर्फ नीतियों की खामी नहीं है, बल्कि यह जानबूझकर देश के छोटे और मध्यम उद्योग धंधों और कामगारों को खत्म करने की कोशिश है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते तमिलनाडु में लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि मैं तो आप लोगों से सीधे बात करता हूं और आपके सवालों के जवाब भी देता हूं, लेकिन पीएम तो बंद कमरे में सिर्फ 4-5 उद्योगपतियों से ही बात करते हैं.