गढ़चिरौली नक्सली हमले में मारे गये लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा मिले: एनएचआरसी
आयोग ने एक बयान में कहा, उसका मानना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर इस तरह के हमलों को रोका जाना चाहिए और इस तरह की घटनाएं मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली हमले में पुलिसकर्मियों के शहीद होने और एक आम नागरिक के मारे जाने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को ‘‘उचित मुआवजा’’ मिलना चाहिए। जिले में बुधवार को नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी।
आयोग ने एक बयान में कहा, उसका मानना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर इस तरह के हमलों को रोका जाना चाहिए और इस तरह की घटनाएं मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। यह भी पढ़े-गढ़चिरौली नक्सली हमले पर कांग्रेस ने मांगा सीएम फड़णवीस का इस्तीफा
आयोग ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की नक्सल प्रभावित कुरखेड़ा तहसील महाराष्ट्र पुलिस के 15 कर्मियों की शहादत और एक आम नागरिक जो ड्राइवर था, उनकी मौत की निंदा करता है।’’