नोएडा में पुलिस ने नकली चाइना मेड आईफोन को असली आईफोन के डिब्बे में पैक कर सस्ते दामों में बेचने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह आईफोन सस्ते दाम में बेचता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 60 नकली आईफोन, 4 लाख 50 हजार रूपये, एक डस्टर कार व फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं.

एडीसीपी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी में उनके पास से 60 नकली आईफोन,4.5 लाख रुपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्हें नकली आईफोन 12 हजार रुपये, एक एक हजार रुपये में आईफोन का डब्बा व स्टीकर मिलता था. एप्पल का स्टीकर वह ऑनलाइन मंगाते थे जिस कारण ऐप के माध्यम से स्कैन करके फोन की आईएमइआई असली दिखाता था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)