EVM Hacking Row: हैकर सैयद शुजा को लेकर ECIL का बड़ा खुलासा, कॉलेज ने भी सभी दावों को किया खारिज
ECIL ने कहा है कि सैयद शुजा नाम का कोई शख्स कभी ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा. वहीं दूसरी ओर उस कॉलेज ने भी शुजा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्टूडेंट उसके कॉलेज में नहीं पढ़ा.
साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा (Syed Suja) द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किये गए सनसनीखेज दावों से देश की राजनीति में तूफान आ गया है. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. शुजा के सभी दावों पर बीजेपी और चुनाव आयोग ने खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हैकर की प्रेस कांफ्रेंस को कांग्रेस प्रायोजित सर्कस करार दिया तो कांग्रेस ने हैकर के दावों की जांच की मांग की है.
इस बीच EVM बनाने वाली कंपनी ECIL ने कहा है कि सैयद शुजा नाम का कोई शख्स कभी ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा. वहीं दूसरी ओर उस कॉलेज ने भी शुजा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्टूडेंट उसके कॉलेज में नहीं पढ़ा. इधर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में हैकॉथन के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. यह भी पढ़ें- EVM हैंकिग के दावों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- पूरी तरह सुरक्षित हैं ईवीएम
शुजा नहीं थे डिजाइनिंग टीम का हिस्सा: ECIL
लंदन में ईवीएम को हैक करने का दावा करने वाले सैय्यद शुजा के दावे को EVM बनाने वाली कंपनी ECIL (इलेक्टॉनिक कॉरपोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) ने भी नकार दिया है. कंपनी ने अपने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि इस नाम का कोई भी शख्स कभी भी डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा है. यह भी पढ़ें- EVM हैंकिग के दावों पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- भारत विरोधी ताकतों से हैक हो गया है दिमाग
कॉलेज रिकार्ड्स में नहीं है सैयद शुजा का नाम
पूरे मामले में शादान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. अतीक का कहना है कि 1995 से 2002 तक का कॉलेज का रिकॉर्ड चेक किया गया है. इसमें सैय्यद हैदर अहमद नाम के किसी भी स्टूडेंट का नाम नहीं है. स्टूडेंट के माता-पिता का नाम भी चेक किया गया, लेकिन रिकॉर्ड नहीं मिला. कॉलेज सैयद शुजा उर्फ सैय्यद हैदर अहमद के दावे की जांच कर रहा है. उनसे कहा गया है कि अगर उन्होंने किसी ऐसे कॉलेज से पढ़ाई की है जो शादान कॉलेज का हिस्सा है तो उसकी डिटेल भेजें. कॉलेज ने कहा कि अगर वे डॉक्यूमेंट भेजेंगे तो हम उसकी जांच करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.