EVM विवाद: दिल्ली पुलिस से चुनाव आयोग की मांग- सैयद शुजा के बयान पर FIR दर्ज करके हो जांच
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को अमेरिकी ईवीएम हैकर सैयद शुजा नाम के साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अमेरिकी ईवीएम हैकर सैयद शुजा (Syed Shuja) नाम के साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है, जिसने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी और ईवीएम को हैक किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा है कि सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है. यह धारा दहशत पैदा करने वाले अफवाह फैलाने से संबद्ध है.
आयोग ने पुलिस को लंदन के एक कार्यक्रम में कल शुजा द्वारा दिए गए बयान की शीघ्र जांच करने को कहा है. शुजा ने कहा था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी.
बता दें कि साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए थे. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी.