EPFO Passbook Login Website Down? काम नहीं कर रही EPF वेबसाइट, खाताधारक नहीं देख पा रहे पीएफ बैलेंस, जानें आसान तरीका
EPFO | Wikipedia

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट डाउन होने की शिकायत पीएफ खाताधारक सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएफ खाताधारक कई बार कोशिश करने के बाद भी passbook.epfindia.gov.in पर पासबुक बैलेंस चेक (EPF Passbook Portal) नहीं कर पा रहे हैं. उमंग ऐप और EPFO ​​वेबसाइट दोनों पर यह समस्या हो रही है. एक पीएफ खाताधारक ने दावा किया कि ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाएं जैसे पासबुक पोर्टल 15 दिनों से ज़्यादा समय से काम नहीं कर रही हैं. यहां तक की उमंग ऐप भी काम नहीं कर रहा है। जिस वजह से खाताधारक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे है. हालांकि ईपीएफओ किसी तकनीकी समस्या होने की पुष्टि फ़िलहाल नहीं की है.

PF बैलेंस चेक करने में आ रही दिक्कत, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शिकायत-

ईपीएफ पासबुक पोर्टल खाताधारको को आसानी से अपने प्रोविडेंट फंड (PF) बैलेंस चेक करने का आसान तरीका प्रदान करता है. लेकिन, कभी-कभी उपयोगकर्ताओं को कई कारणों से इस पोर्टल पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनमें हाई ट्रैफिक के कारण सर्वर ओवरलोड, तकनीकी देखभाल, यूएएन (UAN) नंबर या पासवर्ड गलत डालने के कारण लॉगिन त्रुटियां, या अप्रमाणित मोबाइल नंबर का उपयोग शामिल है. इसके आलावा, अगर खाताधारक का आधार, पैन या बैंक विवरण EPF खाते से लिंक नहीं होता है तो भी पासबुक देखने में समस्या आ सकती है. जबकि कुछ तकनीकी समस्यायें पुराने वेब ब्राउज़र का उपयोग करने या ब्राउज़र कैश को क्लीन नहीं करने से भी हो सकती है और पीएफ खाताधारक को पासबुक नहीं दिखता.

यह भी पढ़े-EPFO 3.0: कर्मचारियों का तोहफा, अब ATM से PF निकालना होगा आसान, डिजिटल सुधार और ऑटो क्लेम सैटेलमेंट की सुविधा भी मिलेगी

यदि ईपीएफ पासबुक वेबसाइट डाउन है या खाताधारकों को लॉग इन करने में समस्या आ रही है, तो बिना इंटरनेट के पीएफ बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

मिस्ड कॉल से ऐसे देखें पीएफ बैलेंस -

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 डायल करें. कॉल अपने आप कट जाएगी. कुछ समय बाद आपको अपने PF बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी SMS के जरिए मिलेगी. यह सेवा सिर्फ़ UAN एक्टिव मेंबर्स और जिनका KYC पूरा हो चुका है, उनके लिए उपलब्ध है. फिलहाल खाताधारक इस सुविधा के बंद होने की भी शिकायत कर रहे हैं.