कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत के अन्य राज्यों की तरह मेघालय में भी तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते अब ब्यरनीहाट (Byrnihat) राताचेर्रा (Ratacherra), बाजेंगडोबा (Bajengdoba) , टिक्क्रीकिल्ला (Tikkrikkilla) , मिर्जुमला (Mirjumla) और हल्लीगंज (Hallidayganj) की सीमा को बंद कर दिया जाएगा. इन इलाकों से मेघायल में इंट्री होती है. इन सभी सीमाओं को 31 अगस्त की आधी रात से 7 सितंबर की मध्य रात्रि तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए अब राज्य में सरकार ने अगले तीन महीनों में हर महीने एक सप्ताह के लिए मेघालय में सभी प्रवेश बिंदुओं (entry points) को बंद करने का फैसला किया है. जो सितंबर से लागू हो जाएगा.
ANI का ट्वीट:-
Entry points of the State located at Byrnihat, Ratacherra, Bajengdoba, Tikkrikkilla, Mirjumla and Hallidayganj shall remain closed from midnight of 31st August to midnight of 7th September: #Meghalaya Government pic.twitter.com/duSCYC9lnC
— ANI (@ANI) August 21, 2020
गौरतलब हो कि मेघालय में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 55 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,716 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 31, पश्चिमी खासी जिले से 17, पश्चिमी गारो हिल्स में तीन,पूर्वी गारो में दो, रि-भोई और पश्चिमी जयंतिया हिल्स में एक-एक मामला सामने आया.













QuickLY