Pimpri Police Constable Recruitment: पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए इंजिनियर, डॉक्टर और टीचर्स ने आजमाई अपनी किस्मत, पिंपरी शहर पुलिस में 262 पदों के लिए 15 हजार आवेदन
Representational Image | PTI

Pimpri Police Constable Recruitment: बेरोजगारी किस कदर बढ़ गई है. इसका उदहारण हमें पिंपरी चिंचवड के पुलिस भर्ती में दिखा. इस भर्ती में 262 पदों के लिए कुल मिलाकर 15 हजार 42 आवेदन पहुंचे थे. जिसमें से 6844 ग्रेजुएट तो वही 803 पोस्ट -ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस भर्ती में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए डॉक्टर ,इंजिनियर , लॉयर और शिक्षकों का भी समावेश था.

पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस फ़ोर्स 262 कांस्टेबल पदों पर भर्ती कर रही है. वास्तविक भर्ती प्रक्रिया 19 जून से भोसरी के इंद्रायणीनगर स्थित संत ज्ञानेश्वर महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैदान पर चल रही है. 50 अंकों का फिजिकल टेस्ट और 100 मीटर दौड़, इसमें गोला फेंक और 1600 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाएं शामिल हैं. फिजिकल टेस्ट के लिए बुधवार को 500 और गुरुवार को 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. फील्ड टेस्ट में शामिल होने वाले अधिकांश युवा उच्च शिक्षित पाए गए. ये भी पढ़े :महाराष्ट्र सरकार का फैसला, प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ‘AI’ का इस्तेमाल किया जाएगा- फडणवीस

आवेदनों की जानकारी में एक बीएएमएस डॉक्टर, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ 274, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग 2, बी-टेक 56, एमटेक 3, एलएलबी 9, बीएड 6, बीपीएड 8, एमएड 2, एमपीएड 3 शामिल हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि विभिन्न क्षेत्रों के उच्च शिक्षित युवा भी कांस्टेबल पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों से बढ़ती बेरोजगारी की हकीकत सामने आई है. इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल के 101 जवानों ने भी आवेदन दाखिल किया है. पुलिस अधिकारी बनने के लिए उन्हें सभी परीक्षाएं भी पास करनी होती हैं. सुबह चार बजे से ही यहां युवाओं का तांता लगा रहा.