जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों और कुलगाम के Likhdi Pora इलाके में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सेना की तरफ से जवाब दी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम के लिखदी पोरा इलाके से खबर है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सेना भी जवाब दे रही है. इसके साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान की जा रही है. क्योंकि खबर है आतंकी घात लगाकर इलाके में छुपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों और कुलगाम के Likhdi Pora इलाके में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सेना की तरफ से बदले में जवाब दिया जा रहा है. वहीं ताजा जो जानकारी हैं.उसके अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.
दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद पुलिस और सेना के जवानों को देखने के बाद आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदले में उन्हें सरेंडर करने को कहा. लेकिन उन्होंने अपने को सरेंडर किया. बल्कि फायरिंग करने लगे. जिसके बदले में पुलिस और सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते कार्रवाई का जबाव देना शुरू कर दिए. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर- सेना का ऑपरेशन जारी
जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञता आतंकी ढेर:
वहीं इसके पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिस मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए थे. इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या आठ हो गई थी.