Elephants Death: छत्तीसगढ़ के जंगल में हाथिनी के शव के आसपास डटा हाथियों का झुंड, पिछले दो दिन में मौत की दूसरी घटना
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वन में मंगलवार को तालाब के किनारे एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई थी और उसी जंगल में कुछ दूरी पर महज 24 घंटे के भीतर एक और हथिनी की मौत हो गई.बुधवार को सूरजगढ़ जिले के एक जंगल में पाए गए हथिनी के शव के आस पास हाथियों का झुंड लगातार इकट्ठा होता रहा, जिसके चलते अब तक उसके शव को वन विभाग के अधिकारी कब्जे में नहीं ले पाए हैं.
Elephants Death In Chhattisgrah: केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की पटाखों भरा अनानास खाने के चलते हुई मौत का मामला लगातार सिर्खियों में है. इस अमानवीय घटना के कुछ दिन बाद केरल में एक और हाथी की मौत की खबर सामने आई और अब छत्तीसगढ़ के वन में दो हथिनियों की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले (Surajpur District) के वन में मंगलवार को तालाब के किनारे एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई थी और उसी जंगल (Forest) में कुछ दूरी पर महज 24 घंटे के भीतर एक और हथिनी की मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बुधवार को सूरजगढ़ जिले के एक जंगल में पाए गए हथिनी के शव के आस पास हाथियों का झुंड (A Herd of Elephants) लगातार इकट्ठा होता रहा. शव के पास हाथियों के दल के डटे होने के कारण शव को पोस्ट मार्टम के लिए ले जाने की हिम्मत न तो डॉक्टर जुटा पा रहे हैं और न ही वन अधिकारी. ऐसे में डॉक्टरों और वन अधिकारियों की टीम हाथियों के वहां से हटने का इंतजार कर रही है, ताकि शव को कब्जे में लिया जा सके और मौत की वजह का पता लगाया जा सके. यह भी पढ़ें: Another Elephant Died In Kerala: गंभीर रूप से घायल हाथी ने तोड़ा दम, पिछले पांच दिनों से चल रहा था इलाज
दो दिन में दो हाथिनी की मौत-
बताया जाता है कि जिन दो हथिनियों की मौत हुई है, उनमें एक गर्भवती थी. वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, गर्भवती हथिनी की मौत मंगलवार तड़के लिवर की बीमारी के कारण हुई थी, जबकि दूसरी हथिनी के मृत शरीर को कब्जे में लेने के लिए हाथियों के झुंड के घटना स्थल से हटने का इंतजार किया जा रहा है. इस हथिनी के शव के पास इकट्ठा हुआ हाथियों का दल वहां पर डटा हुआ है.