Elections 2022: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक पड़े इतने फीसदी वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार दोपहर 1 बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Vote Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार दोपहर 1 बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. दोपहर 1 बजे तक औसतन 35.21 प्रतिशत वोट पड़े. UP Election 2022: दूसरे चरण में आज इन दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा, जानें कौन-कहां से हैं चुनावी मैदान में.

बात करें उत्तराखंड की तो यहां सभी 70 विधानसभा ​सीटों के लिए मतदान जारी है और दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के 5 घंटों में अर्थात 1 बजे तक 35.21 फीसदी लोग मत डाल चुके हैं. Uttarakhand Elections 2022: 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर. 

तीनों राज्यों में मतदान जारी 

गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों के लिए सोमवार को जारी मतदान के तहत दोपहर 1 बजे तक 44.63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. तटीय राज्य में कुछ मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं. गोवा विधानसभा की 40 सीट पर चुनाव के दौरान 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

तीनों राज्यों में शांतिपूर्वक चुनाव जारी हैं. तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है और वर्तमान में बीजेपी की सरकार है.

उत्तराखंड और गोवा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो जाएगा, वहीं यूपी में पांच चरण शेष रह जाएंगे.

Share Now

\