पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), 27: मार्च पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात पुरुलिया जिले के बंदवान में चुनाव ड्यूटी के लिये किराये पर लिये गए एक वाहन को आग लगा दी गई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि वाहन निर्वाचन (Vehicle Election) अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था. इस दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में इसमें आग लगा दी गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगलों से अचानक बाहर आए कुछ लोगों ने वाहन को रोका और कथित रूप से उस पर पेट्रोलियम पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. सूत्रों ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कई बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
West Bengal: A vehicle caught fire under mysterious circumstances as it was returning after delivering food to the polling workers in Purulia, last night. The driver has been taken for questioning. More details awaited. pic.twitter.com/SPLNohNbHO
— ANI (@ANI) March 27, 2021
उन्होंने कहा कि इससे पहले कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, वाहन जलकर राख हो चुका था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुरुलिया जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर शनिवार को पहले चरण में मतदान होना है.