Uttarakhand Board Exams 2020 Date: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार (Trivendra Singh Rawat Govt) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने बताया, 20 से 23 जून के बीच में बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी. परीक्षाओं से पहले 19 जून तक सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया जाएगा. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम (Meenakshi Sundaram) ने बताया 10वीं और 12वीं के वो परीक्षाएं जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टाल दी गई थीं उनको 20 से 23 जून के बीच संपन्न कराया जाएगा. सभी कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने साफ किया कि परीक्षाओं से पहले स्कूलों का पूरा सैनिटाइजेशन होगा और जिसके लिए बजट जारी कर दिया गया है. सैनिटाइजेशन के लिए 15 से 19 जून की डेड लाइन तय की गई है. शिक्षा मंत्री के मुताबिक कंप्लीट सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूलों में परीक्षाएं कराई जाएंगी. उन्होंने कहा, बच्चों की सेहत सरकार की प्राथमिकता में हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा. यह भी पढ़ें- MP Board 12th Exam 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड, mpbse.nic.in पर से ऐसे करें डाउनलोड.
20 से 23 जून के बीच होंगी बची हुई बोर्ड परीक्षाएं-
As per Union Health Ministry guidelines, asymptomatic & mild symptom cases don't need hospitalization. Any mild or asymptomatic patient has to be discharged by the hospital within 24 hours of admission: Delhi Health Department #COVID19 pic.twitter.com/3rtQNrDQrc
— ANI (@ANI) June 6, 2020
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि कोई भी बच्चा कोरोना संक्रमित न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. बच्चों को पहले से ज्यादा दूरी पर बैठाया जाएगा. शिक्षकों, कर्मचारियों और परीक्षा देने वाले बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जुलाई के आखिरी हफ्ते तक आ जाएंगे.
गौरतलब है कि देश भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. इसके अलावा भी कई अन्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट मिल रही है, वैसे-वैसे राज्य बोर्ड परीक्षाओं के साथ अन्य परीक्षाओं को कराने की तैयारी में जुट गए हैं. कई राज्यों ने परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर लिया है.