UP Board Exam 2025: प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, महाकुंभ के कारण हुई थीं रद्द

प्रयागराज जिले में कुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आज, 9 मार्च से शुरू हो गई हैं. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

Representational Image | Pixabay

UP Board Exam 2025: प्रयागराज जिले में कुंभ मेले की भीड़ को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आज, 9 मार्च से शुरू हो गई हैं. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 10वीं की हिंदी, प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा सैन्य विज्ञान से प्रारंभ हो रही है. यह भी पढ़े: UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड 10-12वीं की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों को सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं परीक्षा से पहले डीआईओएस प्रयागराज पी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी 9 मार्च को प्रयागराज में दोनों पाली में 1 लाख 96 हजार 610 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे.

प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू शुरू 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 54 लाख 35 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए. और ये परीक्षाएं 12 मार्च 2025 तक चलेंगी.

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। नकल पर रोक लगाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. नकल को पूरी तरह से रोकने के लिए CCTV कैमरों के जरिए हर परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है, ताकि नकल करने का कोई भी प्रयास विफल हो सके.

Share Now

\