सभी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की जगह अब होगी सिर्फ NEET की परीक्षा, कैबिनेट ने लिया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर सिर्फ नीट की परीक्षा होगी.

प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (Medical Entrance Exams) के स्थान पर सिर्फ नीट (NEET) की परीक्षा होगी. देखा जाए तो मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर है. बता दें कि देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन अब सिर्फ नीट की परीक्षा होगी जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा.

ज्ञात हो कि NEET की परीक्षा हर साल देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाती है. प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं. इस बीच, भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता सितांशु कर ने ट्विटर पर कैबिनेट के इस फैसले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल एजुकेशन सेक्टर में बड़े सुधार होंगे. यह भी पढ़ें- NEET 2019: चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण ओडिशा में नीट की परीक्षा टली

सितांशु कर ने बताया कि इसके तहत कैबिनेट ने एक नेशनल मेडिकल कमीशन गठित करने की मंजूरी दी है. बता दें कि हाल ही में  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल सेक्टर में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए मेडिकल छात्रों को राहत देते हुए ‘नीट' को खत्म करने का प्रस्ताव किया है और कहा है कि एमडी और एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा ही काफी होगी.

Share Now

\