TSLPRB PMT/PET की प्रक्रिया पूरी, 20 अप्रैल से होगी कॉन्स्टेबल/एसआई की फाइनल परीक्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

तेलंगाना स्‍टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB), हैदराबाद ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है. TSLPRB कॉन्स्टेबल और एसआई की नौकरी के लिए फाइनल परीक्षा 20 अप्रैल से 19 मई, 2019 के बीच होगी. तेलंगाना में 11 निर्वाचन क्षेत्रों की राज्यव्यापी परीक्षा में लगभग 1.71 लाख आवेदकों ने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है. PMT / PET फाइनल रिपोर्ट्स को परीक्षार्थी TSLPRB की वेबसाइट  www.tslprb.in पर जाकर लॉग इन कर के देख सकते हैं.

PMT / PET के समापन पर 54,198 परीक्षार्थी (44,226 पुरुष और 9,972 महिला) अब एसआई सिविल की 1217 पदों के लिए कम्पीटिशन में बचे हैं. इसी तरह, 1,05,061 परीक्षार्थी (80,527 पुरुष और 24,534 महिला) 16,925 रिक्तियों के लिए कम्पीट करने के लिए पात्र बन गए हैं. यह भी पढ़ें- CBSE 10th,12th result 2019: सीबीएसई के 31 लाख से अधिक छात्र रहें तैयार, मई महीने की इस तारीख को आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

प्रिलिमनरी रिटेन टेस्ट के स्टेज पर एसआई सिविल या समकक्ष पदों के लिए क्वालिफिकेशन का प्रतिशत 2015-16 में 50.80 से बढ़कर वर्तमान भर्ती में 62.15 हो गया है. वहीं, पीसी सिविल या समकक्ष पदों के लिए क्वालिफिकेशन का प्रतिशत 2015-16 में 39.06 से बढ़कर वर्तमान भर्ती में 50.90 हो गया है.