कोरोना संकट: तमिलनाडु सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड और 11वीं की परीक्षाएं, सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
तमिलनाडु सरकार ने 10वीं बोर्ड और 11वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. राज्य शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.
चेन्नई: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने 10वीं बोर्ड और 11वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. राज्य शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर सभी छात्रों को मार्क्स देकर प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने 11वीं की बची हुई परीक्षाओं को भी रद्द करने का आदेश दिया है.
सरकार ने कहा कि ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को भी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे और इस टर्म में बची हुई परीक्षाएं नहीं होगी. बारहवीं कक्षा की परीक्षा का को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा. यह भी पढ़ें- GSEB SSC Result 2020 Declared: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे हुए घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर चेक करें रिजल्ट.
12वीं की बोर्ड परीक्षा पर बाद में लिया जाएगा फैसला-
दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अंक, तिमाही और छमाही परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित होंगे, सीएम ने एक बयान में कहा, "छात्रों को छमाही और त्रैमासिक परीक्षा के अंकों के लिए 80 फीसदी और उपस्थिति के लिए 20 फीसदी अंक मिलेंगे.
इससे पहले सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा था कि वह नौ लाख से अधिक छात्रों के जीवन को जोखिम में नहीं डाल सकती और राज्य सरकार को प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने पर विचार करना चाहिए. दरअसल, पहले राज्य सरकार परीक्षा कराने के पक्ष में थी, जिसके खिलाफ शिक्षक संघ ने याचिका दायर की थी.